SHIVPURI NEWS- कांग्रेस का कुतर्क, झंडा बड़ा था इसलिए उल्टा दिखा

Bhopal Samachar
15 अगस्त 2023 को भारत के स्वतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में उल्टा झंडा फहराया गया। भारतीय ध्वज आचार संहिता 2002 व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा-2 के तहत यह एक अपराध है जिसके लिए 3 साल जेल की सजा का प्रावधान है। मामला सामने आने के बाद माफी मांगने के बजाय कांग्रेस पार्टी की ओर से कुतर्क किया जा रहा है। कहा गया है कि झंडा बड़ा था इसलिए वीडियो में उल्टा दिखाई दिया। 

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कोलारस विधानसभा से टिकट के दावेदार श्री सुरेंद्र शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, चोरी ऊपर से सीना जोरी, शिवपुरी काँग्रेस जिलाध्यक्ष कह रहे हैं कि झंडा बड़ा था इस लिये दूर से उल्टा दिख रहा होगा, वीडियो में स्पष्ट रूप से राष्ट्र ध्वज उल्टा फहराता हुआ दिख रहा है ,अब मध्यप्रदेश की जनता ही राष्ट्रध्वज के इस अपमान का जवाब देगी। 

समाचार लिखे जाने तक कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया था।