SHIVPURI NEWS- सृष्टि का रचनाकार परमात्मा है तो फिर जाति भेद क्यों-एक सूत्र में बंध कर रहें:साध्वी रंजना दीदी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। समाज के विभिन्न वर्गों में आपसी समन्वय एवं भाईचारा की भावना को लेकर मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जनसहभागिता के माध्यम से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। आज स्नेह यात्रा का कोलारस विकासखंड के ग्राम पंडोरा सड़क अमरपुर नेतवास डेहरवारा अटारा कोटानाका दीगोदी कार्या बेरखेडी बैरसिया रामपुर चदौरिया चकरा ग्रामीणों ने भव्य स्वागत, सत्कार किया। यात्रा के 9वें दिवस का प्रारम्भ आदिवासी बस्ती पडोरा सड़क में पूज्य स्वामी ब्रह्म योगानंद के सानिध्य में रक्षा सूत्र एवं तिलक लगाकर किया गया।

जनसंवाद स्थल ग्राम अटारा में अपने विचार व्यक्त करते हुए साध्वी रंजना दीदी द्वारा बताया गया कि हम सब लोग मिलजुल कर एक साथ भाईचारे के साथ रहे, ऐसी भावना के साथ परस्पर प्रेम एवं भाईचारा बना रहे। यह संदेश देने के लिए यात्रा निकाली जा रही है हम सब मिल जुल कर एक सूत्र में बंध कर रहेंगे तभी हमारा देश उन्नति के शिखर पर आसीन होगा और हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा।

जनसंवाद के उपरांत यात्रा का ग्राम डेहरबारा, कोटा नाका में भजन कीर्तन, जनसंपर्क रक्षा सूत्र एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यात्रा में जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा द्वारा यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा 16 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 अगस्त को पूर्ण होगी। यात्रा में रामकुमार तिवारी ब्लॉक समन्वयक कोलारस, शीशुपाल सिंह जादौन ब्लॉक समन्वय, शिवपुरी नवांकुर संस्था प्रतिनिधि कल्याण राजावत, राजू कुशवाहा, सुनील राजावत, उमा ब्यास, दीपक लोधी, स्नेहा भार्गव, गिरजा कुशवाह, जगराम जाटव, आनंद यादव, शक्ति सिंह राजावत, अजय रजक, कल्याण कुशवाह, प्रीतम जाटव, पार्वती कुशवाह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।