शिवपुरी। शिवपुी रेलवे स्टेशन पर 100 फुट की उंचाई पर लगे राष्ट्रीय ध्वज का एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राष्ट्रीय ध्वज फटा हुआ दिखाई दे रहा है।
हालाकि देश भर में लगाए गए हाई पोल पर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज की प्रोटोकॉल में नही आता है। इस वीडियो को बनाने वाले मकबूल अहमद बॉबी किसी काम से मुढेरी गांव गए थे,तो वह रेलवे स्टेशन रोड पर निकले थे उन्होने इस राष्ट्रीय ध्वज का लहराता देखा तो इसकी वीडियो बनाकर और सोशल पर वायरल की है।
मकबूल अहमद का कहना था कि यह हमारे राष्ट्र की शान का प्रतीक है और इस ध्वज को बदला जाना चाहिए। इस तिरंगे को लगाने की मांग सन 23019 में गुना-शिवपुरी सांसद डॉक्टर केपी यादव ने एक पत्र लिखकर मंडल रेल प्रबंधक को की थी। इसके बाद इस तिरंगे को प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 08 Mar 20221 में मानक अनुरूप फहराया था।