शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसके कारण परिजन महिला को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में रहने वाली तारा लोधी पति शिवदयाल लोधी उम्र 40 साल ने आज दोपहर लगभग 1:30 बजे धोखे से गिलास में रखी कीटनाशक दवा पी ली, जिससे महिला की हालत खराब हो गई। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे है। जहां महिला का उपचार जारी है।
अभी इस मामले में महिला के परिजनों ने फिलहाल केवल धोखे से कीटनाशक दवा पीना बताया है। लेकिन इस मामले में महिला का उसके परिजनो से आपसी विवाद भी हो सकता है। अभी इसका खुलासा नहीं हुआ।