शिवपुरी। तहसील नरवर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शासकीय महाविद्यालय नरवर से बाइक रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर नवल किशोर द्वारा छात्र-छात्राओं की रैली को महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया गया। रैली मतदान जागरूकता के नारों व जागरूकता बैनर के साथ नरवर तहसील के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी एवं क्षेत्र का भ्रमण कर वापस महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर रैली के माध्यम से जनता में मतदान जागरूकता संबंधी संदेश प्रसारित किया गया।
रैली में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रूपेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रोफेसर राज देशमुख व समस्त महाविद्यालय स्टाफ सम्मिलित हुए।