कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के भाटी गांव से मिल रही है कि भाटी गांव में निवास करने वाली 20 साल की नवविवाहिता अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि घटना के समय पति रिश्तेदारी में एक दस्टौन कार्यक्रम में गया था,जब वह वापस लौटकर घर आया तो उसकी पत्नी कमरे में लटकी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक सोनम (20) पत्नी चंद्रभान जाटव निवासी ग्राम भाटी ने 20-21 अगस्त की दरम्यानी रात फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। पति चंद्रभान जाटव किसी दस्टौन कार्यक्रम में शामिल होकर रात 1:30 बजे घर लौटा तो सोनम को फंदे पर लटकी मिली। सोनम ने अपनी साड़ी का फंदा बना लिया था। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतका का मायका कडेसरा गांव था। मायके पक्ष की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक सोनम (20) पत्नी चंद्रभान जाटव निवासी ग्राम भाटी ने 20-21 अगस्त की दरम्यानी रात फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। पति चंद्रभान जाटव किसी दस्टौन कार्यक्रम में शामिल होकर रात 1:30 बजे घर लौटा तो सोनम को फंदे पर लटकी मिली। सोनम ने अपनी साड़ी का फंदा बना लिया था। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतका का मायका कडेसरा गांव था। मायके पक्ष की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं आई है।