पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा क्षेत्र में रहने वाली 35 साल की विवाहिता का बलात्कार का मामला सामने आया है। पिछोर थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 12 बजे कुंवर पाल घर में घुस आया। गलत काम करके कुंवर पाल भाग गया। महिला ने रविवार की सुबह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। महिला का कहना है कि युवक को पहचानती हूं, लेकिन उसका पता नहीं जानती।