भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। श्री रघुवंशी शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से विधायक हैं। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भारी दबाव में काम कर रहे हैं और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उन पर हावी हो गए हैं।
इस्तीफे की घोषणा करते हुए विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि पिछले 3 साल में कई बार मैंने अपनी बात रखने की कोशिश की। कोर कमेटी की बैठक में भी मैंने अपनी परेशानी बताई, परंतु मेरी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है समर्थक और शुभचिंतक, जिस प्रकार की सलाह देंगे उसके अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।
आप न हुये किसके, काम निकाला और खिसके: सुरेंद्र शर्मा
इस्तीफे पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कोलारस के भाजपा नेता श्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, आदरणीय Virendra Raghuwanshi जी आपको Jyotiraditya M Scindia जी ने विधायक बनाया आप उनके न हुये, आपको Shivraj Singh Chouhan जी ने विधायक बनाया आप उनके भी न रहे। आप न हुये किसके, काम निकाला और खिसके। निष्ठा और समर्पण शायद आपके शब्दकोश में ही नहीं हैं।
आदरणीय @virendraraghuw4 जी आपको @JM_Scindia जी ने @INCMP से विधायक बनाया आप उनके न हुये,
— Surendra Sharma Shivpuri (@surendraGmp) August 31, 2023
आपको @ChouhanShivraj जी ने @BJP4MP से विधायक बनाया आप उनके भी न रहे।।
आप न हुये किसके,काम निकाला और खिसके।।
निष्ठा और समर्पण शायद उनके शब्द कोष में ही नहीं है।।