SHIVPURI NEWS- दुनिया की सबसे बड़ी योजना है लाड़ली बहना योजना है-सीएम शिवराज सिंह चौहान

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। सवा करोड़ बहनों के खाते में सरकार हर माह एक हजार रूपए डाल रही है। एक वर्ष में बहनों के खातों में 15 हजार करोड़ रूपए पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मुख्यालय पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। सम्मेलन में उनके साथ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माताओं और बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने की योजना है लाड़ली बहना योजना । लाड़ली बहना योजना में एक हजार रूपये की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 1250 रूपये, 1500 रूपये, 1750 रूपये, 2000 रूपये, 2250 रूपये, 2500 रूपये, 2750 रूपये और फिर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जायेगा।

409 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछोर की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछोर को जिला बनाने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। आने वाले दिनों में पिछोर जिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। माँ-बहनों के जीवन से गरीबी दूर करना ही हमारा एक मात्र मकसद है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पिछोर जिले की सनघटा सिंचाई परियोजना जो 150 करोड़ रूपए की लागत से पूरी होगी। इससे 10 हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न केवल देश में, विश्व में बल्कि अब चाँद पर भी चंद्रयान के माध्यम से भारत का ध्वज लहरायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं के माध्यम से देश भर में कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश अनेक योजनाओं क क्रियान्वयन में देश भर में सिरमौर बना है।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछोर से सिंधिया परिवार का पुराना रिश्ता है। यहाँ के विकास के लिये सिंधिया परिवार हमेशा कार्य करता रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पिछोर आए हैं तो 400 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात लेकर आए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 100 बिस्तर का अस्पताल, 150 करोड़ रूपए की सिंचाई परियोजना के साथ ही अन्य विकास कार्यों के लिए यहाँ स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री सिंधिया ने कहा कि सिंचाई परियोजना पूरी होने से पिछोर का क्षेत्र भी पंजाब की तरह हरा-भरा हो जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि पहले बेटियों को बोझ माना जाता था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है। इन दोनों योजनाओं की प्रशंसा सम्पूर्ण देश में हो रही है। किसान भाईयों को भी केन्द्र सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी 6 हजार रूपए किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश के किसानों को डबल इंजन सरकार का यह लाभ भी मिल रहा है।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि गरीब कल्याण के क्षेत्र में केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का कार्य कर रही है।

क्षेत्रीय सांसद श्री के पी यादव ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश की सरकार मिलकर जनकल्याण के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। इससे महिलाओं, किसानों और समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री प्रीतम लोधी ने कहा कि मैं पिछोर की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं सदैव उनके मध्य रहकर उनके विकास के लिये कार्य करता रहूँगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, उसका मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा।