शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की मातृशक्ति द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए प्रथम मोबाइल के दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यशाला में हार्टफुलनेस की वरिष्ठ सदस्य डॉ साधना रघुवंशी द्वारा संबोधित किया गया।
इस कार्यशाला के अंत में बच्चों से मोबाइल के दुष्प्रभाव को लेकर सवाल जवाब किए गए और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अजा खान ने प्रथम, साक्षी सिंह ने द्वितीय और भानु प्रताप गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद की संयोजिका रेनू अग्रवाल, सिंपल गोयल ने दून स्कूल के संचालक शाहिद खान को उक्त कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की ओर से प्रांतीय महिला संयोजिका आरती चावला, रानी गुप्ता, मंजू जैन, पूनम भाटिया, सपना शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम मैं दून स्कूल के कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।