SHIVPURI NEWS- मरघट में कैद गायों को मुक्त कराया, रन्नौद के ग्राम ढेंकुआ की घटना

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस विधानसभा के रन्नौद के ग्राम ढेंकुआ में खेतों में चोरी से फसल चट रही गायो को प्रशासन ने श्मशान घाट की दीवारों में कैद गायो का रिहा करा लिया है। बताया जा रहा है कि यह गौवंश किसी के खेतो में घुसकर उसकी फसल चट कर हरा था उसने इन आवारा गायो को गांव के पुराने श्मशान घाट में जाकर कैद कर दिया और गेट पर पत्थरों से कवर कर दिया। मामले की सूचना केपी यादव ने कोलारस विधायक रघुवंशी को दी थी।

जानकारी के अनुसार ऐचवारा गांव का रहने वाला केपी यादव शनिवार को ढेंकुआ गांव के पास होकर गुजर रहा था। केपी यादव को एक साथ कई गाय के रम्भाने की आवाज सुनाई दी थी। कारण जानने के लिए केपी यादव जंगल में गया था जहां उसे मरघट खाने में गोवंश बंधक हाल में मिली।

अज्ञात लोगों के द्वारा मरघट खाने की बाउंड्री के भीतर गोवंश को कैद करके रखा हुआ था गाय बाहर न आ सके इसके लिए पत्थर की दीवार बना कर रास्ते को बंद कर दिया था। केपी यादव ने इसकी सूचना और एक वीडियो बनाकर विधायक तक पहुंचाई था। इसके बाद राजस्व की की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को आजाद कराया।