SHIVPURI NEWS- विवाहिता की खेत पर मारपीट,ट्रैक्टर से फसल को उजाड़ दिया-अश्लील हरकते की

Bhopal Samachar
1 minute read
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक विवाहिता शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे साथ लोगों ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की है। महिला ने बताया कि मैं बटाई के खेत पर खेती का काम कर रही थी तभी कुछ लोग आये और फसल को नष्ट करके चले गये।

जानकारी के अनुसार ग्राम जामखो थाना सिरसौद जिला शिवपुरी की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि दोपहर करीबन 1 बजे मैं खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। तभी वहां जगदीश धाकड़ निवासी झिरी, राजू धाकड़ निवासी आकुर्सी, मुकेश धाकड़ निवासी ग्राम सेगाडा एवं उधम धाकड़ और मुकेश धाकड़ निवासी ग्राम पिपरसमा व जीतू धाकड़ निवासी रातीकिरार लाठी डंडो के साथ ट्रैक्टर लेकर आये और एकाएक प्रमोद धाकड़ और वीरेंद्र धाकड़ पुत्र कमरसिंह धाकड़ ने फसल नष्ट कर दी।

इतना नही इन लोगों ने मेरे से जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी,और मेरे साथ अश्लील हरकते की है,जाते जाते यह पुलिस रिर्पोट ना करने की धमकी दे गए।