SHIVPURI NEWS- अंकसूची की गलतियों को स्कूल व बीआरसी भी कर सकेंगे सही

Bhopal Samachar
भोपाल। पांचवीं आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की अंकसूची में इस बार तमाम गड़बड़ी सामने आई हैं। विद्यार्थी, माता-पिता और स्कूल के नाम गलत लिख गया है। किसी में सभी विषयों के नंबर नहीं दर्ज किए गए हैं। बहुत सारे विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में ही अनुपस्थित दर्शा दिया गया है।

ऐसे में, अंकसूचियों में व्यापक बदलाव किया जाना है। नतीजतन, राज्य शिक्षा केंद्र ने अंकसूची और प्रगति प्रमाणपत्र का वितरण किए जाने से पहले उनमें सुधार का मौका स्कूल और खंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) को दे दिया है। अब सुधार के बाद ही शैक्षिक सत्र 2022-23 की अंकसूची और प्रगति प्रमाण पत्र का प्रकाशन करके उनका वितरण किया जाएगा।