SHIVPURI NEWS-मानसून नही होने पर रतनगढ़ वाली माता को आवेदन -श्रद्धा के साथ निकली यात्रा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले को मानसून धोका दे गया,इस कारण किसानों की फसलें प्यासी रह रही है। मानसून का कोटा 60 प्रतिशत से अधिक हो चुका है फिर भी तालाब और डेम अभी प्यासे है। इस स्थिति में मानसून की फसल पर तो संकट आ गया है साथ में आगे वाली फसलो को लेकर भी किसान चिंता में है। इस कारण वह पूजा अर्चना करने में लग गया है।

किसान अलग-अलग तरह से बारिश हो इसके लिए जतन करने में लगे है। ऐसा ही एक नजारा जिले की पिछोर विधानसभा के ग्राम मनपुरा में देखने को मिला जहां गुरुवार की दोपहर भक्तों की दो टोलियां दिखी जिसमें महिला, पुरुष, युवक व युवतियां मौजूद थी।

टोलियां में मौजूद लोग हाथों में आवेदन लिए व कुछ भक्त हाथों झंडा लिए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि वह 160 किमी दूर रतनगढ़ माता मंदिर पर आवेदन देने व पूजा अर्चना करने जा रहे हैं। वजह थी बारिश न होना। ग्रामीणों ने बताया कि आवेदन में बारिश अच्छी हो गए और इस बार फसल की उपज भी अच्छे से निकाले वही गांव में खुशहाली हो लिखा है।