SHIVPURI NEWS- वन विभाग के प्लांटेशन में भैंस चराने को लेकर विवाद, चौकीदार की मारपीट, मामला दर्ज

Bhopal Samachar
करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में आने वाले छिरारी गांव से मिल रही है। यहां प्लांटेशन में भैंस चराने को लेकर वन विभाग के चौकीदार से विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने वन विभाग के चौकीदार की मारपीट की है।

जानकारी के अनुसार लालपुर गांव के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है। कि वह छिरारी प्लांटेशन में चौकीदार का कार्य करता है। और वह शुक्रवार को दोपहर को प्लांटेशन की रखवाली कर रहा था। तभी गांव के धर्मेंद्र सिंह गुर्जर,जरदान सिंह गुर्जर,सुनील गुर्जर अपनी भैंसो को प्लांटेशन में खड़ी घास को चराने के लिए ले आए।

चौकीदार ने बताया कि जब उसने प्लांटेशन में भैंस चराने को मन किया तो तीनों व्यक्तियों ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब उसने मारपीट से चिल्लाया तो इसकी सूचना वीट प्रभारी को लगी मौके पर बीट प्रभारी अनुराग शर्मा एवं मोहन सिंह गुर्जर वहाँ पहुंचे और चौकीदार को वचाया।

इस मामले में करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीन लोग पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और तीनो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं।