बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मडरका गांव से मिल रही हैं जहां एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अपने घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने इसकी शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मडरका के रहने वाले उदल जाटव पुत्र गवदू जाटव ने बताया कि मेरा बेटा अखिलेश उम्र 18 साल, 10 जुलाई को घर से लापता हो गया। अखिलेश दो साल पहले भी घर से लापता हो गया था। लेकिन 4 दिन बाद वह लौट आया था। अब एक बार फिर मेरा बेटा घर से लापता हो गया। तीन दिन गुजर जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
मैंने अपने बेटे की सभी जगह पूछताछ की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका। इसी के चलते मैंने अपने बेटे की गुमशुदगी बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। बैराड़ थाना पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।