SHIVPURI NEWS- बोलता फोटो: शिवपुरी की छवि को खराब कर रहा है अंतरराष्ट्रीय बस स्टेंड, पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar
जय नारायण शर्मा @ शिवपुरी। शिवपुरी के पोहरी रोड पर स्थित अंतरराष्ट्रीय बस स्टेंड शिवपुरी शहर की छवि को प्रकट करता हैं। शिवपुरी के बस स्टैंड पर 3 स्टेट की बसे रूकती है और सवारी भी आती है,प्रदेश के सबसे ज्यादा जमीन वाले बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। वही बस स्टेंड पर सीएम शिवराज की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है।

प्रतिदिन 3 हजार यात्रियों की आवाजाही

पोहरी रोड स्थित शिवपुरी बस स्टैंड पर मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के लगभग 3 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। बस स्टैंड में पानी की निकासी के लिए रास्ते न होने की वजह से बरसात के मौसम में यहां यात्रियों के अलावा यहां स्थाई दुकानदारों को भी जलभराव का सामना करना पड़ता है।

1.46 करोड़ से ठेका 50 लाख में

बस स्टैंड के रख-रखाव की जिम्मेदारी नगरपालिका की है, लेकिन नपा ने इसका ठेका देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। नपा ने तीन साल के लिए पहले बस स्टैंड का ठेका 1.46 करोड़ में दिया था, लेकिन ठेकेदार ने जब संचालन से मना किया तो फिर इसे 1 साल के लिए 51 लाख रुपए में दे दिया।

17 बीघा में एक हजार लोगों का रोजगार

ग्वालियर-चंबल संभाग में शिवपुरी बस स्टैंड के पास सबसे अधिक यानी 17 बीघा जगह है। जिसमें दुकानदारों के अलावा बस पर चलने वाले ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, वाहन सुधारने वाले मिस्त्रियों के अलावा बसों पर आवाज लगाने वालों सहित लगभग 1 हजार लोगों को यहां हर दिन रोजगार मिलता है। यह सभी लोग बदहाल बस स्टैंड पर बरसात के मौसम में बमुश्किल अपना काम कर पाते हैं। जलभराव होने के बाद मिस्त्री तो हाथ पर हाथ धरकर ही बैठ जाते हैं।

बस स्टैंड पर हालात

बस स्टैंड परिसर में स्थित दुकानों के सामने बनी नालियों की निकासी न होने से गंदगी व जलभराव की वजह से दुकानदार परेशान रहते हैं। यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति बद से बद्तर है तथा इसमें गंदगी के बीच आवारा मवेशी बसेरा करते हैं। बस स्टैंड परिसर में जो जगह पार्क के लिए छोड़ी गई, उसमें कटीली झाड़ियां एवं घास उगने के साथ ही कचरा फेंका जा रहा है। सुरक्षा के नाम पर बनाई गई पुलिस चौकी में अक्सर ताला ही लटका रहता है, तथां दुकानदार ही अपना सामान रख देते हैं। टॉयलेट न होने की वजह से महिला यात्रियों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है।

अब गंदगी के ढेर पर बैठे यात्री

राखी के त्यौहार के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह की लाडली बहना को गंदगी के ढेर पर बैठकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है। यहा की तस्वीर गंदगी से सनी है। चारों ओर गंदगी से भरे पड़े बस स्टैण्ड पर लोगों जीना दूभर हो गया है। यहां पर बनी दुकानों पर मांस मदिरा खुलकर परोसी जा रही है। जिससे लोगों के साथ लड़ाई झगड़े की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके खिलाफ लोगों के द्वारा आवेदन भी दिए पर नगरपलिका शिवपुरी की और से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई नगर पालिका प्रबंधन केवल बसुली तक ही सीमित है।