शिवुपरी। सरकारी छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। छात्रावासों में कोचिंग पढ़ाने के लिए शिक्षकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। 15 अगस्त तक आवेदन की समय सीमा दी गई है। छात्रों को छात्रावासों में कोचिंग में पढ़ाने के लिए सरकार पहल कर रही है। कोचिंग के लिए सरकारी और गैर सरकारी शिक्षक प्रस्ताव दे सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक जनजाति कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट स्तर की शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए साल 2023-24 में अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के कॉलेज स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कोचिंग की व्यवस्था, कोचिंग संस्थान या शासकीय अथवा अशासकीय शिक्षकों से छात्रावासों में कोचिंग संचालन के लिए 15 अगस्त तक प्रस्ताव मांगे हैं। प्रस्ताव संबंधित छात्रावास अधीक्षकों के कार्यालय में जमा कराने होंगे।