SHIVPURI NEWS -SP ने दिए थे सख्ती के निर्देश, करैरा के आरक्षक ने वसूली शुरू कर दी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की समस्त थानों को जुआ सट्टा नशे के कारोबार और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देश के चलते करैरा थाना पुलिस ने अब वसूली चालू कर दी। ऐसे ही एक वसूली करने का करैरा थाने के आरक्षक का आडियो वायरल हो रहा है। एसपी शिवपुरी ने इस आडियो पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार सुशील शर्मा पुत्र बनवारी प्रसाद शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जुझाई करैरा हाल निवासी खनियाधाना लोड़िग चलाने का काम करता है। सुनील ने बताया कि  मेरी पत्नी खनियाधाना में सरकारी टीचर है। इस कारण में सप परिवार खनियाधाना में निवास करता हूं।

सुशील के अनुसार आज सुबह 11  बजे मुझे मोबाइल न 9753647788 से कॉल आया की मैं करैरा थाने से मोहन बघेल बोल रहा हूं। तुम्हारे पर जिला बदर की कार्यवाही होने वाली है,थाने आ जाओ तो इस मेरे द्वारा कहा कि मैंने ऐसा क्या किया है, जो मेरे उपर यह कार्यवाही की जा रही है।

मैं नही आ पाउंगा इसके बाद मोहन बघेल का मेरे व्हाट्सएप पर कॉल आया की 20 हजार रुपए दे दो तुमको इन सब से फ्री कर दूंगा और एक दिन गांव आना तुम्हारा फोटो लेकर सब यही रफा दफा कर दूंगा इसके बाद उसके किसी साथी का व्हाट्सएप कॉल आया वोला 50 हजार रुपए लगेंगे मैने कहा मेरे पास नही है।

पीड़ित ने उनका ओडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया जिसमें आप साफ सुन सकते है। कि पीड़ित से पैसे की डिमांड की जा रही है। सुशील ने बताया कि मेरे उपर 15 साल पुराने समान्य मारपीट के केस है जब नगर पालिका के ठेकेदार की वसूली करता था उसके बाद मेरे पर कोई मामला दर्ज नही है।

इनका कहना
करैरा का मामल आपने मूझे बताया है। में इस संबंध में जांच करा लेता हूं जो दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।  
रघुवंश सिंह भदौरिया पुलिस अधीक्षक शिवपुरी