शिवपुरी। बालाघाट जिले से ट्रांसफर होकर शिवपुरी आए डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा को कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने करैरा एसडीएम पद पदस्थ कर दिया है। जिलाधीश के आदेश के क्रम में आज अजय शर्मा ने करैरा पहुंचकर एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है।
एसडीएम ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय स्टाफ का परिचय एवं कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर करेरा की तहसीलदार ओपी तिवारी एवं नायब तहसीलदार दीर्घ पाल सिंह बेस रमेश कुशवाह स्टेनो राकेश गुप्ता गजेंद्र रावत सुरेश खटीक पुष्पेंद्र शर्मा सुश्री प्रज्ञा पटवारी ने एसडीएम का स्वागत किया है।