SHIVPURI NEWS- शिवम शिवहरे बने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट, ऑल इंडिया में 47 वीं रैंक की हासिल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 1 बछौरा निवासी शिवम शिवहरे पु़त्र सुरेंद्र शिवहरे का सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है, शिवम इससे पूर्व रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थ थे। शिवम शिवहरे सर्विस प्रोवाइडर वीरेन्द्र शिवहरे के भतीजे हैं। शिवम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के संस्कार और गुरुजनों की शिक्षा को दिया है।

शिवम ने अपनी इस सफलता पर बताया कि उनके मन में देश सेवा का जुनून था इसलिए उन्होंने सेना की नौकरी की प्राथमिकता दी और सीआरपीएफ में आज असिसटेंट कमांडेंट बने हैं। शिवम शिवहरे की ऑल इंडिया में 47 वीं रैंक हासिल की है, उन्होंने यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण की। शिवम की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों ने खुशी जताई है और शिवम को उसके मित्रों ने बधाई दी है।

बधाई देने वालों में वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा, पूर्व पार्षद हरिचरण पाल, रिंकू महाराज, अशोक शिवहरे, भूपेंद्र शिवहरे, दिनेश शिवहरे पटवारी, रामदयाल शिवहरे, देवीसिंह बरेलिया, रवि बरेलिया, सुंदरम शिवहरे, दिव्यांश शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे निरीक्षक, अशोक त्यागी, धर्मेन्द्र कुशवाह, यू.आर. काले, वीरेन्द्र शिवहरे पूर्व पार्षद, नेपाल सिंह बघेल, राजू ग्वाल आदि शामिल हैं।