शिवपुरी। आज जिले की पिछोर विधानसभा मे सीएम शिवराज की सभा थी। सीएम शिवराज के इस दौरे से पिछोर विधानसभा के लोगो को बहुत उम्मीद थी कि आज पिछोर को सीएम शिवराज जिला घोषित कर देंगे,लेकिन मामा पिछोर वालो की उम्मीद तोड गए और अपना मास्टर स्ट्रोक चल गए-पिछोर विधानसभा के निवासियों को टास्क दे गए कि पहले प्रीतम को विधायक बनाओ उसके बाद पिछोर को जिला बनाऐगें।
हेलीपैड से फूलों वाली खुली जीप में सीएम शिवराज
पिछोर विधानसभा में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे है। इस दौरान सीएम का जोरदार स्वागत हुआ। सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान हेलीपेड पर उतरकर फूलों से सजी खुले वाहन में सवार होकर पिछोर कस्बे में जन दर्शन कार्यक्रम पर निकले। इस दौरान उनके साथ वाहन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद केपी यादव, मंत्री तुलसीराम सिलावट, पिछोर विधानसभा से उम्मीदवार प्रीतम लोधी सवार रहे। इस दौरान पिछोर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी पड़ी।
छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचने के बाद सीएम शिवराज का जोरदार स्वागत हुआ इस दौरान लाडली बहनाओं ने कई फीट लंबी राखी को अपने मुख्यमंत्री भाई शिवराज सिंह चौहान को भेंट की। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों के 26 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। जिनकी लागत 409 करोड़ से अधिक है। जिसमें 385.671 करोड़ के 16 विकास कार्य का भूमि पूजन और 23.861 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया सीएम के द्वारा किए गए लोकार्पण में सनघटा सिंचाई परियोजना शामिल है।
सभी समाजों को एकजुट करूगा
इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार घोषित हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से पिछोर विधायक ने समाजों को आपस में लड़ा कर रखा है, लेकिन उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वह सभी समाजों को एकजुट करके साथ लेकर चलें, प्रीतम लोधी ने कहा कि वह कभी क्षेत्र की जनता पीठ नहीं दिखाएंगे वह उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
ज्योतिरादित्य ने पूछा- कौन सी जोड़ी पसंद है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी के बारे में चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया इसी के चलते कांग्रेस सरकार को गिराना पड़ा।
आज सीएम शिवराज ने ढाई हजार करोड़ रुपए सहकारिता बैंक को दिए हैं। साथ ही बेरोजगार नौजवानों के लिए सीखो कमाओ योजना लागू की है। ऐसे में आप कौन सी जोड़ी को चाहते हैं। छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी या फिर शिव-ज्योति की जोड़ी फैसला आपके हाथ में है।
सीएम बोले-आप मुझे विधायक दो में तुम्हें जिले की सौगात दूंगा
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने पिछोर की जनता से कहा कि एक वादा तुम करो एक बात अब में करूंगा। तुम मुझे पिछोर से भाजपा का विधायक बना कर दो में तुम्हें पिछोर को जिला बना कर दूंगा। सीएम शिवराज ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं।
शिव-ज्योति की जोड़ी पिछोर में भाजपा का विधायक बनने के बाद विकास की गंगा बहाएगी। मंच से सीएम ने कहा मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके साथ ही बुलडोजर की तो कार्रवाई भी जारी रहेगी।