SHIVPURI NEWS - खनियाधाना CAC कमलेश नायक प्राथमिक जांच में दोषी, कलेक्टर ने DE के आदेश दिए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र के सीएसी कमलेश नायक का आचरण मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

जिले की विधानसभा 26- पिछोर की जनपद पंचायत खनियाधाना में जनपद शिक्षा केंद्र खनियाधाना पर बीते लंबे समय से पदस्थ सीएसी कमलेश नायक के द्वारा आमजनो को परेशान कर जमीनो की फर्जी रजिस्ट्री कराकर फर्जी केसो में फंसाने व राजनैतिक मानसिकता से चुनाव कार्य करने के संबंध में की गई शिकायत की जांच अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 26 - पिछोर से कराई गई।

इसके उपरांत प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सीएसी कमलेश नायक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए विभागीय जांच संस्थित की गयी है। संबंधित सीएसी को संपूर्ण प्रक्रिया समापन होने तक कार्यालय उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन) शिवपुरी पर संलग्न किया गया है।