SHIVPURI NEWS- एक चमत्कारी घटना, 6 वर्षीय मासूम पहली मंजिला से गिरा लेकिन खरोच तक नहीं आई

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, शिवपुरी शहर के यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं। इसे एक तरह से चमत्कार ही कहेंगे, कि एक 6 साल का मासूम बच्चा अपने घर की पहली मंजिल से नीचे गिर गया। लेकिन बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई। बच्चें को परिजन सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर में अस्पताल से जांच से बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के बड़े लोहार पुरा की हैं जहां नीरज रजक के मकान मं मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। तभी आज सुबह 7:30 बजे नीरज रजक का 6 साल का मासूम बेटा प्रबल रजक पहली मंजिल पर खेल रहा था। इसी दौरान मासूम का पैर फिसलने के कारण पह पहली मंजिल से नीचे गिर जाता हैं।

बताया जा रहा हैं कि बच्चें को परिजन सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल लेकर पहुंचते हैं। लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद प्रबल के माता-पिता को बताया कि उसे किसी भी प्रकार की कोई भी चोट नहीं आई, इसके बाद प्रबल को मामूली उपचार के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 6 साल के मासूम प्रबल रजक को एक मंजिल से गिरने के बावजूद भी कोई भी चोट नहीं आई थी।