शिवपुरी। पिछले रविवार से शहर सहित जिले भर में बारिश का दौर थम गया था। बिना पानी बरसे इस रविवार को पूरे आठ दिन हो गए हैं। हालांकि मौसम केंद्र ने 15 अगस्त से कहीं-कहीं बारिश की संभावना बताई है। इसके बाद भी बारिश के आसार बन रहे हैं। जिले में सामान्य औसत कोटे का अभी तक 63.41% पानी बरसा है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले में 6 अगस्त से शहर सहित पूरे जिले में बारिश का दौर थम गया। पूरे सप्ताह कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है। 11 अगस्त की स्थिति में कहीं भी बारिश नहीं हुई है।
जिले में 6अगस्त की स्थिति में 51761 मिमी औसत बारिश दर्ज थी जो 11 अगस्त को भी यथावत रही। पिछले साल की बात करें तो 11 अगस्त 2022 तक 474.01 मिमी दर्ज की गई थी। बीते साल की तुलना में इस बार कुछ ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब मौसम केंद्र ने 15 अगस्त को कहीं कहीं गरज-चमक के साथ स्की बारिश की संभावना जताई है। फिर 16 व 17 को कई जगह बारिश के आसार बन रहे हैं।
अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम बांध का इस सीजन में 6 अगस्त को जलस्तर 339.50 मीटर तक पहुंच गया था। 8 दिन से बारिश नहीं होने की वजह से बांध का जलस्तर 11 अगस्त को 339.30 मीटर पहुंच गया है। दरअसल बिजली उत्पादन के लिए बांध से कुछ मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है जो मोहिनी पिकअप में पहुंचता है। इस कारण बांध का जल स्तर 0.2 मीटर कम हो गया है। बता दें कि बांध 346.25 मीटर तक भरा जाता है। बांध अभी 6.95 मीटर खाली है।