शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 17.44 मिमी के साथ 31 जुलाई को कुल 426.74 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जिले में अभी तक सामान्य औसत कोटे का 52.27% पानी बरस चुका है। खासतौर पर जुलाई महीने में सामान्य औसत कोटे की 34.23% बारिश दर्ज की गई है। जिले की सामान्य औसत बारिश 816.3 मिमी निर्धारित है। वही इस मानसून की इस सीजन की बात करे तो जिले में अभी 52ण्27 प्रतिशत हो चुकी है,सामान्य बारिश के आंकड़े को छूने के लिए अब 47.73% बारिश की और जरूरत है।
वही मडीखेडा डेम का वाटर लेवल अभी तक 3 मीटर बढ चुका है। बांध को 346.25 मीटर क्षमता तक पूरा भरा जाएगा। इस बीच यदि बांध जल्द भर जाता है और स्तर 345 मीटर के आसपास पहुंचता है तो गेट खोले जा सकते हैं। रवि सीजन में सिंचाई के लिए बांध को भरना है। सिंचाई के लिए छोड़े जाने वाले पानी से पहले बिजली बनेगी।
भू-अभिलेख शिवपुरी द्वारा जिले में सोमवार की सुबह 8 बजे की स्थिति में बीते चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा बदरवास तहसील में 103.70 मिमी बारिश हो गई है। इसी के साथ अब बदरवास में कुल 622.40 मिमी बारिश हो चुकी है जो तहसील की सामान्य बारिश की 76.24% है। जुलाई से पहले शिवपुरी जिले में 30 जून तक 147.23 मिमी बारिश हुई थी। जून के आखिरी सप्ताह से बारिश का सिलसिला प्रारंभ हो गयाथा। बारिश के मामला में जुलाई सबसे अच्छा रहा।
1 जून : शुरूआत के 21 दिन में 52.73 मिमी
जिले में 1 जून से 21 जून तक कुल 52.73 मिमी औसत बारिश हुई थी। लेकिन 22 जून से 30 जून तक नौ दिनों मं 94.27 मिमी पानी बरस गया। जून का आखिरी सप्ताह में अच्छी खासी बारिश हो गई।
जुलाई : दूसरे सप्ताह में 87.25 मिमी बारिश
जुलाई के पहले सप्ताह में 70.61 मिमी पानी बरसा था। दूसरे सप्ताह में 87.25 मिमी बारिश हो गई थी। लेकिन तीसरे सप्ताह में 61.22 बारिश हुई। फिर चौथे सप्ताह में 35.68 मिमी बारिश रह गई। आखिरी दो दिन में 26.98 मिमी पानी बरसा है।
तापमान : दिन के पारे में 3.5 डिग्री का उछाल
शिवपुरी शहर में सोमवार को अधिकतम पारा 33.1 डिग्री व न्यूनतम 25.5 डिग्री से रहा। जबकि रविवार अधिकतम पारा 29.6 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री था। चौबीस घंटे में दिन के पारे में 3.5 डिग्री का उछाल आया है। बादल छटने से धूप खिली जिससे उमस भरा माहौल हो गया।
बीते 24 घंटे में बदरवास में रिकार्ड बारिश हुई
भू-अभिलेख ने 24 घंटे में बदरवास तहसील में 103.70 मिमी बारिश दर्ज की है। वहीं बैराड़ 16 मिमी, पोहरी 12 मिमी, कोलारस 8.30 मिमी, पिछोर 8 मिमी, बदरवास, खनियाधाना 6 मिमी और शिवपुरी में 3 मिमी बारिश हुई है।