शिवपुरी। जिले में पिछले साल की तुलना में ज्यादा बारिश हो चुकी है। लेकिन मड़ीखेड़ा बांध अभी 7.25 मीटर खाली है। इसलिए बांध पर नौ घंटे ही बिजली उत्पादन किया जा रहा है। मंगलवार को मड़ीखेड़ा अटल सागर बांध का जल स्तर मंगलवार की शाम 7 बजे 339.00 मीटर पहुंच गया। जबकि पिछले साल 1 अगस्त को जल स्तर 340.60 मीटर था।
मड़ीखेड़ा बांध का गर्मियों में जल स्तर 335.10 मीटर चला गया था और उसके बारिश का सिलसिला प्रारंभ हुआ। मानसून की बारिश में बांध का जल स्तर 3.9 मीटर बढ़ा है। मंगलवार की शाम 7 बजे तक बांध का जल स्तर 339.00 मीटर मापा गया।
बता दें कि शिवपुरी जिले में 1 अगस्त तक 429.58 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जो जिले की सामान्य औसत 816.3 मिमी की 52.62% है। वहीं पिछले साल 405.74 मिमी बारिश हुई थी। कोलारस तहसील में 369 मिमी और बदरवास में 622.40 मिमी बारिश हो चुकी है। इन दोनों तहसीलों की बारिश का पानी सीधे सिंध नदी से होते हुए मड़ीखेड़ा बांध पहुंचता है।