शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अहीर मोहल्ले में एक 40 साल के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शैतान सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी अहीर मोहल्ला की शादी नहीं हुई थी। वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। कुछ समय पहले ट्रक हादसे में एक की मौत हो गई थी। उस ट्रक को शैतान सिंह यादव चला रहा था। तभी से शैतान सिंह यादव ने ट्रक ड्राइविंग का काम छोड़ दिया था इसके बाद वह नशे का आदी हो गया था।
शैतान ने बीती रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया शैतान के परिजनों को सुबह शैतान की लाश घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि करीब ढाई वर्ष पहले शैतान के छोटे भाई गुल्ले ने भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।