SHIVPURI NEWS- तेंदुआ में 3 साल की बच्ची गड्ढे में डूबी, तालाब में नहाने गए युवक की लाश मिली

Bhopal Samachar
कोलारस। तेंदुआ थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव स्थित एक फार्म हाउस पर 3 साल की बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। भारती (3) पुत्री गोपाल आदिवासी की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक गोपाल अपनी पत्नी व तीन साल की बेटी के संग सिंगारपुर गांव अतर सिंह धाकड़ के फार्म पर रहकर मजदूरी करता था।

खेत पर ही चार से पांच फीट का गड्ढा था, जिसका नहाने व कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल करते थे। शनिवार की शाम 4 बजे बच्ची उसी गड्ढे में गिर गई और डूबने से मौत हो गई।
तालाब में नहाने गए युवक का मिला शव

तालाब में नहाने गया था अधेड़,मौत

इंदार थाने के इमलावदी गांव में 50 साल का आदिवासी व्यक्ति तालाब में नहाने गया था। तीसरे दिन तालाब से पुलिस ने लाश बरामद कर ली है। जानकारी के मुताबिक राजमल (50) पुत्र रामदयाल आदिवासी निवासी इमलावदी 3 अगस्त की शाम तालाब में नहाने गया था।

वापस नहीं लौटने पर परिजन ने इंदार थाने सूचना दी। पुलिस ने एसडीईआरएफ को बुलवाकर तालाब में रेस्क्यू शुरू कराया। 5 अगस्त की सुबह 7 बजे राजमल आदिवासी का शव तालाब से बरामद हो गया है।