शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में बीते मंगलवार को मडीखेडा के जंगल में नर कंकाल मिला था। पुलिस ने इस नरकंकाल का पीएम मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किया गया। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पीएम में रिपोर्ट मे यह नरकंकाल जवान युवती का निकला है जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है।
मंगलवार को मड़ीखेड़ा के जंगल में एक ग्रामीण जब अपने मवेशियों की तलाश में गया था तो वहां उसे एक नरकंकाल पड़ा मिला। पुलिस ने सूचना पर नरकंकाल को बरामद कर शिवपुरी मेडिकल कालेज में उसका पीएम करवाया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर नरकंकाल किसी युवती का है जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी।
मृतिका के कंकाल की किसी भी हड्डी पर कोई चोट का निशान नहीं है। ऐसे में डॉक्टरों का मत है कि मृतिका की मौत का कारण किसी भी तरह की कोई चोट नहीं रही है। डॉक्टर मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं बता पाए हैं। ऐसे में फिलहाल पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है और जंगल में नर कंकाल मिलने का मामला फिलहाल सिर्फ मर्ग कायमी तक सिमट कर रह गया है।
पुलिस का कहना है कि मृतिका के कपड़ों आदि के फोटो आसपास के जिलों के थानों आदि को भिजवा दिए गए हैं। इसके अलावा गुमशुदगी की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक मृतिका की शिनाख्त नहीं हो जाती है तब तक मामले में आगे की पड़ताल करना संभव नहीं है।
लाश ठिकाने लगाने वाले जंगल से परिचित
फिलहाल पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है कि मृतिका की लाश को इतने घने जंगल में आखिर लाया कौन ? पुलिस सूत्र बताते हैं कि यह तो तय है कि जिस व्यक्ति ने भी लाश ठिकाने लगाई है वह इस जंगल क्षेत्र से परिचित रहा होगा, तभी वह लाश को इतने अंदर ले जाकर फेंक कर गया होगा ।
उसे इस बात की भी जानकारी रही होगी कि जिस जगह लाश फेंकी जा रही है वहां सामान्य रूप से न तो गांव वाले आते हैं और न ही फारेस्ट के कर्मचारी आते हैं। पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि मृतिका की लाश कहीं बाहर से लाकर भी यहां ठिकाने लगाई जा सकती है।
जुटाई जा रही है गुमशुदा लड़कियों की जानकारी
यह नर कंकाल आपस पास के युवती का नही हो सकता है। क्योंकि अगर आसपास की कोई लड़की गायब होती तो अब तक उसकी जानकारी सामने आ जाती। माना जा रहा है कि मृतिका की मौत करीब एक माह पूर्व हुई होगी और उसके मांस को जंगली जानवरों ने खा लिया होगा ।
डीएनए के लिए सुरक्षित रखी हड्डी
पुलिस का कहना है कि अगर निकट भविष्य में कोई व्यक्ति यह दावा करता है कि मृतिका उनकी बेटी, बहन, पत्नी आदि थी, तो, उनके दावे के आधार पर मृतिका की शिनाख्त के लिए उसकी एक हड्डी पुलिस ने सुरक्षित रख ली है। इसी हड्डी से डीएनए सैम्पल लेकर मृतक की शिनाख्त की जाएगी। शिनाख्त के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की विवेचना की जाएगी।
इनका कहना है।
नरकंकाल का पीएम करवा लिया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। नरकंकाल युवती का निकला है, लेकिन उसकी किसी भी हड्डी में कोई चोट का निशान नहीं है। ऐसे में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतिका की शिनाख्त अब डीएनए के आधार पर की जाएगी। शिनाख्त के उपरांत ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।
जितेंद्र चंदेलिया थाना प्रभारी, सतनवाड़ा