शिवपुरी। बदरवास के ग्राम झंडी निवासी 22 लोग 4 दिन पूर्व गिरिराज जी परिक्रमा लगाने गए थे। वहां से वापस आते समय बुधवार को उनका वाहन एक खड़े ट्रक में जा घुसा। घटना में मिनी बस सवार कमर्जी उम्र 65 साल पत्नी कोमल सिंह लोधी निवासी झंडी की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है।
घायलों में राजबाई पत्नी बद्री लोधी, बद्री पुत्र कमर्जी लोधी, उषा पत्नी देवधर लोधी, देवनारायण पुत्र पर्वत सिंह लोधी, लक्ष्मी बाई पत्नी बृजेश लोधी, बद्री पुत्र रामकृष्ण लोधी, उषा पत्नी कोटसाहब लोधी शामिल हैं। धौलपुर पुलिस ने घायलों को शासकीय अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां निजी अस्पताल वाले मरीजों व उनके परिजनो ने मुंहमांगा पैसा मांग रहे हैं।