SHIVPURI NEWS- ओबीसी महासभा की 20 मांगों को लेकर पदयात्रा शुरू, 34 विधानसभा सीटों पर जाएगी

Bhopal Samachar
करैरा। ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा 10 अगस्त 2023 से करैरा विधानसभा से शुरू हुई जो ग्वालियर चंबल संभाग की 34 विधानसभा सीटों पर जायेगी। यह यात्रा 25 दिनों तक चलेगी जो 34 विधानसभा सीटों पर ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना सहित 20 मांगों को लेकर निकाली जा रही है।

गुरुवार दोपहर 12 बजे से कृषि उपज मंडी करैरा से ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुरू हुई,महासभा के कोर कमेटी सदस्य एड. धर्मेन्द्र कुशवाह ने बताया कि भाजपा या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने पिछड़ा वर्ग को हमेशा अधिकारों से वंचित रखा है हम अपना अधिकार लेकर रहेंगें,वहीं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ.बृजेंद्र यादव ने कहा कि ओबीसी वर्ग को कार्यपालिका,न्यायपालिका,विधायिका, लोकसभा तथा विधानसभा में संख्या के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए तथा कॉलेजियम सिस्टम बंद होना चाहिए वहीं प्रमोशन में आरक्षण मिलना चाहिए।


जिला व तहसील स्तर पर छात्रावास बनाएं जाए और किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर एमएसपी कर फसल खरीदी होनी चाहिए,ओबीसी महासभा की सबसे बड़ी मांग तो जातिगत जनगणना की है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।

इसलिए ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा प्रदेश में दूसरे चरण की यात्रा हैं पहले चरण में बुंदेलखंड में सम्पन्न हुई उसके बाद 10 अगस्त 2023 से ग्वालियर चंबल संभाग की 34 विधानसभा सीटों पर निकाली जा रही है जिसका 25 दिन बाद समापन ग्वालियर में एक बडी सभा के साथ होगा जिसमें हजारों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोग पहुंचेगें।

करैरा में ओबीसी महासभा की सत्याग्रह पदयात्रा में राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य धर्मेन्द्र कुशवाहा, लोकेंद्र गुर्जर,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बृजेंद्र यादव,रिटायर्ड टीआई नरहरि यादव,ओबीसी जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी,राजेंद्र लोधी जिला संयोजक,दुर्ग सिंह लोधी विधानसभा प्रभारी,महेश डोंगर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष,रविंद्र
नरवरिया,रामजीलाल,मुन्नालाल कुशवाहा,पिंकी बौद्ध,रेखा जाटव,हरेंद्र गौतम,मनोज लोधी,आजाद लोधी महेंद्र बघेल गनेश कुशवाहा पार्षद,सुरेश कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।