नरवर। नरवर जनपद की जुझाई में मनरेगा का काम मशीनो से कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का काम मजदूरों से होना था लेकिन सरपंच और सचिव मशीनों से कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नरवर जनपद की जुझाई पंचायत में ग्राम पंचायत कार्यालय के पास पहाड़ी पर कंटूर ट्रेंच गड्ढों का निर्माण किया जा रहा है,लेकिन नियमानुसार इस गढडो को मजदूरों के द्वारा खुदवाना था लेकिन सरपंच और सचिव की मिलीभगत से इन गढडा को मशीन से खोदा जा रहा है और नरेला के मस्टर फर्जी भरवाए जा रहे है। इस मामले की विधिवत शिकायत की गई है।
इन्होने की शिकायत
पंचायत की इस भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम जुझाई के रामनिवास गुर्जर, रामसिंह,केदार सिंह, राजेंद्र,मनोज, मुकेश, गिर्राज, होशियार आदि ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवर से शिकायती पत्र देकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज निष्पक्ष जांच कराकर भ्रष्ट सरपंच,सचिव, इंजिनियर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।