शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही है, जहां आज एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवक अपने घर पर ही दोपहर में टीवी का प्लग लगा रहा था तभी उसे अचानक ही करंट लग गया। करंट लगने के बाद युवक घर पर बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम सुनाज का रहने वाला विजय यादव पुत्र बलवीर यादव उम्र 24 साल आज दोपहर अपने घर पर था तभी उसने घर में मौजूद टीवी का पिलक लगाया जिससे उसको करंट लग गया करंट इतना तेज था कि वह कुछ बोल ही नहीं पा रहा था, यह घटना लगभग आज दोपहर 1:30 बजे की है इसके बाद युवक को उसके परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी अनीता ने 10 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था और परिवार में सब लोग खुश थे लेकिन आज दोपहर में यह खुशियां मातम में बदल गई। युवक के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है युवक के भाई ने बताया कि अब वह 10 दिन की मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया।