SHIVPURI NEWS- 10वीं पास के लिए नौकरियां, सभी जनपद पंचायतों में भर्ती कैंप की तारीख पढ़िए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला पंचायत शिवपुरी के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती कैंप जिले की जनपद पंचायतों में 10 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित किए जाएगें। अधिक जानकारी हेतु वेवसाइट www.ssciindia.com पर एवं मोबाइल नम्बर 6261092834 पर संपर्क कर सकते है।

जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इस भर्ती कैंप में सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 11 अगस्त को जनपद पंचायत कोलारस, 16 अगस्त को जनपद पंचायत पोहरी, 17 अगस्त को जनपद पंचायत नरवर, 18 अगस्त को जनपद पंचायत करैरा, 21 अगस्त को जनपद पंचायत खनियाधाना, 22 अगस्त को जनपद पंचायत पिछोर, 23 अगस्त को जनपद पंचायत शिवपुरी में आठ दिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा।

बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, 55 किलोग्राम, 90 किलोग्राम तक हो, वे आवेदन कर सकते है, विकासखंडों में विभिन्न तिथियों में आयोजित कैंप में उम्मीदवार दसवीं की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हों। अभ्यर्थी के लिए प्रोस्पेक्टस फार्म फीस 500 रुपये होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में दिल्ली का लालकिला, सांची का स्तूप, खजुराहो का मंदिर, आगरा का किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक दिल्ली एवं गुजरात में शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को 12000 से 15000 का मासिक वेतन दिया जायेगा। अन्य सुविधाओं में पीएफ पेंशन, मेडिकल सुविधा बीमा, दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस स्कूल देहरादून में कराई जाएगी।