शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले गुना बाईपास पर गौशाला के सामने एक स्कूली बस ने एक बाइक को उडा दिया। इस घटना में एक युवक और 2 युवकों के घायल होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक बाकडे मंदिर जाने के लिए अपने घर से निकले थे।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक गोलू पुत्र लल्लू ओझा उम्र 20 साल हाल निवासी फतेहपुर ग्राम खौरघार,अरविंद रजक निवासी फतेहपुर मोनू यादव निवासी सेजवारा कोलारस सुबह मंगलवार के दिन एक बाइक पर सवार होकर बांकडे हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक स्कूल की बस आईटीआई होते हुए गौशाला गुना बाईपास रोड से आ रही थी इस बसे ने इन युवको की बाइक के कुचल दिया।
जानकारी मिल रही है कि स्कूल की बस की स्पीड अधिक थी स्कूल की बस का पहिया गोलू ओझा पर चढ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मोत हो गइ। वही अन्य युवक अरविंद और मोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक स्कूल बस का पता करने के लिए पुलिस प्रशासन कैमरों को खंगाल रहा है।