शिवुपरी। कराते खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण करें, और इस खेल में सफलता हासिल कर वह बड़ा नाम हासिल करें। इसी क्रम में ब्लैक बेल्ट पाने के लिए जहां खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं, वही खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों ने सब सुविधा उपलब्ध करा कर कहा है कि वह इन खिलाड़ियों के सपनों को साकार करेंगे।
स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के महासचिव सेंसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त को फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर कराते बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में लगभग 160 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराते की परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट जज विवेक पटेल एवं तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य जगदीश मकवाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। होकर कराटे खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया।
कराते की परीक्षा के ऑफिशियल एवं एग्जामिनर कुलदीप डांडे के साथ समस्त डांडे मार्शल आर्ट अकेडमी के ऑफिशियल अनन्या रिद्धिमा, कुलदीप, समीर, अरुण, मयंक, निवेदिता एवं समीर यादव ने बेल्ट ग्रेडिंग की परीक्षा में सहयोग किया।
येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू बेल्ट के लिए दी परीक्षा बालक बालिका वर्ग में येलो बेल्ट- नायोनिका विरमानी, आन्या, काव्या निगम, कनिष्क अग्रवाल, राहुल नामदेव तनिष्क जैन, रक्षित राजे आदि के नाम शामिल हैं। ऑरेंज बेल्ट- कुशाग्र त्रिवेदी, राहुल नामदेव, तनिष्क जैन, आरव गोयल, अभिनव श्रीवास्तव, अथर्व गोयल, धैर्य जैन, तीर्थम जैन, रुद्र परिहार, रचित अग्रवाल,हिमांशी दोहेरे,अनमोल झा योगेंद्र रावत शामिल रहे। ग्रीन बेल्ट -सलोनी, रिया, निकिता, ब्लू बेल्ट: अनन्य तिवारी, मोहित यादव निवेदिता शेजवार के नाम शामिल है। ब्राउन सेकंड बेल्ट: अंसिता श्रीवास्तव, ब्राउन फर्स्ट बेल्ट: जैद राइन, अंशिता श्रीवास्तव के नाम शामिल है।