भोपाल। शिवपुरी जिले और श्योपुर की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क से फिर एक दुखद खबर मिल रही है कि पिछले 2 दिन से लापता मादा चीता 'धात्री' (टिबलिसी) की मौत हो गई है। अभी तक कूनो में 9 चीते की मौत हो चुकी है। अब केवल 15 चीते जिंदा बचे है,लगतार चीतो के मौत के कारण इस प्रोजेक्ट पर फिर सवाल खड़े हो रहे है चीतो की मौतो पर सुप्रीम कोर्ट भी चिंता व्यक्त कर चुका है वही यह मामला संसद में उछला था।जानकारी के मुताबिक 'धात्री' का शव कूनो के बाहरी इलाके में मिला। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।