पोहरी में CM शिवराज सिंह के आने से पूर्व,कांग्रेस नेता शिवांश जैमिनी को पुलिस ने लिया हिरासत में

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में आज सीएम शिवराज सिंह का चरण पादुका वितरण में भाग लेने आ रहे है,इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे,लेकिन इस कार्यक्रम से पूर्व कॉंग्रेस सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष शिवांश जैमिनी को पोहरी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कांग्रेस नेता शिवांश जैमिनी ने शिवपुरी समाचार से फोन पर बात करते हुए बताया कि पोहरी एसडीओपी सुबह 9 बजे मेरे घर आए और मुझे पुलिस की गाडी में बिठाकर पोहरी थाने में ले आए है मेरे से सीएम शिवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य डर है। इसलिए पुलिस ने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया,मेरा फोन छीन लिया गया था लेकिन बाद में वापस कर दिया। वही इस मामले को लेकर 12 बजे दोपहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान को फोन लगाया गया तो उनका कहना है था कि यह मामला आपने बताया मैं अभी इसे दिखवाता हूं।

यह है आज है आज पोहरी में कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 22 अगस्त को शिवपुरी जिले के अंतर्गत पोहरी में " चरण पादुका वितरण " कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान इस अवसर पर पाँच जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएँ, पानी की बोतल व साड़ियां वितरित करेंगे। साथ ही लगभग 77 करोड़ रुपए लागत के 13 परियोजनाओं व विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस आयोजन में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 22 अगस्त को दोपहर लगभग 1.00 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा पोहरी पहुँचेंगे। यहाँ शिवपुरी, अशोकनगर, गुना व ग्वालियर जिले की 84 समितियों से जुड़े कुल 2 लाख 43 हजार 983 तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगभग 10 करोड़ 26 लाख रूपए के हित लाभ वितरित करेंगे। जिसमें चरण पादुका योजना के तहत जूते, चप्पल, पानी की बोतल व साड़ियाँ शामिल हैं।