खाते पर लॉक: 22 दिन बाद है बेटी की शादी-बैंक नहीं दे रहा है पैसे-हार्ट पेशेंट मां पहुंची डीएम के पास

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि साहब मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए कुछ पैसे बैंक में जमा किये थे, यह सोचकर की बेटी की शादी पर काम आ जायेंगे। लेकिन बेटी की शादी नजदीक हैं और बैंक वालों ने पैसे निकालने से मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार निवासी करैरा की रहने वाली नाजमा खान ने बताया कि मेरी बेटी के विवाह 20 सितंबर को हैं, मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में 87000 रुपये जमा किये थे। सोचा था कि जब बेटी की शादी करूंगी तो काम आ जायेंगे। लेकिन सहकारी बैंक पर जब मैं और मेरे पति पैसे निकालने के लिए पहुंचे तो वह कहने लगे कि हम आपके पूरे पैसे इकट्ठे नहीं निकाल सकते 25-25 हजार की किस्त से निकाल पायेंगे। लेकिन मेरी बेटी की शादी आने वाली 20 तारीख को हैं।

नाजमा ने बताया कि मैं एक हार्ट पेशेंट हूं, मैं हमेशा बीमार रहती हूं। और मेरे यहां 4 बेटियां हैं, जिनकी मुझे शादी करनी हैं। अभी मैंने अपनी एक भी बेटी की शादी नहीं की हैं, इसलिए मेरा निवेदन हैं कि मेरे इलाज एवं बेटी की शादी के लिए पैसे जो बैंक में जमा हैं वो निकलवाने की कृपा करें।