शिवपुरी। नरवर के बरखाड़ी गांव में युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर दो दलित युवकों के साथ मारपीट की गई थी। एक पक्ष के लोगों ने युवकों के चेहरे पर कालिख पोतकर, गले में जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला था। दोनों युवकों ने उन्हें मैला खिलाने के आरोप भी लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपितों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और उस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। वीडी शर्मा ने नरवर में हुई घटना के छह दिन बाद प्रतिक्रिया दी है।
माना जा रहा है कि सीधी काण्ड में मानसिक रूप से कमजोर आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने के मामले के बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई,कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा को जमकर घेरा और हेसटेंग चलाया कि भाजपा हटाओ आदिवासी बचाओ। भाजपा के विधायक प्रतिनिधि की इस हरकत का वीडियो वायरल हुआ इसके बाद मप्र की राजनीति में भाजपा पर जमकर प्रहार करने का मौंका मिल गया। भाजपा इस मामले में बैकफुट पर आ गई,इसलिए भाजपा अब डैमेज कंट्रोल करने के लिए शिवपुरी के बरखेडी के मामले को उठाने का प्रयास किया हैं। अब चलिए मूल खबर की ओर चलते है।
भोपाल में वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे जाटव और केवट समाज के लोगों को मुस्लिमों की भीड़ ने न सिर्फ उनको पीटा, मुंह पर कालिख पोती, जूतों की माला पहनाई और मुंह में मल ठूंसने का दुर्दात कृत्य किया ।
बड़ा दुर्भाग्य का विषय है कि यदि मुस्लिम अपराधी दलित भाईयों के साथ इस तरह की घटना करते हैं तो कांग्रेस के मुंह पर ताले लग जाते हैं। न कमलनाथ का ट्विटर चला और न ही दिग्विजय सिंह की ट्विटर की चिड़िया चली। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या केवल इस तरह की तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए मात्र कांग्रेस है, एक मात्र वर्ग के बारे में ही चिंता करने वाले लोग हैं। भाजपा की सरकार कभी भी ऐसी कोई घटना चाहे वह किसी भी समाज, किसी भी धर्म का हो वो अपराधिक कृत्य करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
यह था मामलाः नरवर के बरखाड़ी गांव में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने दो दलित युवकों पर युवती को छेड़ने का आरोप लगाते हुए कालिख पोतकर जूतों की माला पहनाकर घुमाया था। युवकों ने उन्हें मैला खिलाने का आरोप भी गयाए वहीं जांच में दूसरा पक्ष छेड़छाड़ की घटना को सिद्ध नहीं कर पाया। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।