शिवपुरी। जिले के नरवर में स्थित मड़ीखेड़ा डैम का पानी सिंचाई व ड्रिंकिंग वाटर के अलावा बिजली उत्पादन में उपयोग होता है। अभी डैम 9 मीटर खाली है, क्योंकि शिवपुरी सहित मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश न होने से लेवल उतनी तेजी से न बढ़कर बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहा है। डैम में पानी कम होने के बावजूद पावर जनरेशन यूनिट के माध्यम से नहर से पानी मोहिनी पिकअप बियर में पहुंचाया जा रहा है।
चूंकि डैम से सीधे ही सिंचाई के लिए पानी नहीं दिया जाता, मोहिनी पिकअप से नहरों के माध्यम से पानी सिंचाई के लिए दिया जाता है। फिलहाल मड़ीखेड़ा डैम पर स्थित तीनों टरबाइन से प्रतिदिन तीन-तीन घंटे बिजली का उत्पादन हो रहा है। हर रोज यहां 180 मेगावाट बिजली बिजली बनाई जा रही है।
जुलाई में 337 मीटर रखना है लेवल
मडीखेडा डैम प्रभारी का कहना है कि महीने के हिसाब से डैम का लेवल तय किया जाता है। जिसमें जुलाई माह में 337 मीटर का लेवल मेंटेन करते हैं। अगस्त माह मे 340-41 तथा 15 सितंबर तक फुल लेवल डैम का मेंटेन करना होता है। अभी वर्तमान में 337 मीटर से ऊपर लेवल हो गया है, इसलिए पानी छोड़ने से डैम का लेवल भी मेंटेन हो रहा है तथा मोहिनी पिकअप में पानी पहुंचने के साथ ही बिजली भी बन रही है।
पानी के प्रेशर से घूमती हैं टरबाइन
मड़ीखेड़ा डैम पर स्थित पावर जनरेशन यूनिट काफी नीचे की ओर बनाई गई है। जिसमें लगी तीनों टरबाइन पानी के प्रेशर से घूमती हैं और उनके तेजी से घूमने से बिजली का उत्पादन होता है। चूंकि इस बार डैम के केचमेंट में भी बारिश उतनी नहीं हुई है, इसलिए पानी को लगातार नहर में न छोड़ते हुए दिन में तीन घंटे छोड़ा जा रहा है। जितने समय तक पानी छोड़ा जाता है, उतने टाइम तक ही यहां बिजली बन पा रही है।
बारिश में भी सिंचाई को पानी की जरूरत
डैम के कम लेवल के बावजूद भी मोहिनी पिकअप बियर को पानी देने के सवाल पर मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी का कहना है कि मोहिनी से नहरों के द्वारा सिंचाई के लिए पानी दिया जाना है। जब उनसे पूछा कि बारिश के मौसम में भी सिंचाई के लिए पानी की जरूरत क्यों है ?, के सवाल पर वे बोले कि वहां पर फसल के लिए पानी की जरूरत है और उनकी डिमांड पर ही डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।
7 एमसीएम आ रहा पानी, ढाई कर रहे रिलीज
जब बारिश हो जाती है तो मड़ीखेड़ा डैम में एक दिन में 7 एमसीएम Q आ (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी आ रहा है, जबकि बिजली के लिए दो से ढाई एमसीएम पानी रिलीज कर रहे हैं। मोहिनी पिकअप से सिंचाई के लिए पानी देने के लिए हम डैम से पानी दे रहे हैं। - मनोहर बोराते, मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी शिवपुरी