शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां एक पूरा परिवार आज पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचा। महिला ने बताया कि मैं अपनी बेटी को कोचिंग छोड़ने जा रही हैं तभी हमारे खेत में गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने पानी कर दिया। इसी कारण में दूसरे के खेत से निकल रही थी। तभी उसने गांलिया देनी शुरू कर दी। मैंने मना किया तो उसने मेरे व मेरे परिवार के साथ मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार निवासी गणेशखेड़ा मजरा थाना करैरा की रहने वाली किन्ता कुशवाह पत्नी रतन सिंह कुशवाह ने बताया कि मैं 2 जून 2023 को करीबन 3ः30 बजे की घटना हैं। जब मैं अपनी पुत्री को कोचिंग के लिए छोड़ने जा रही थी, तभी रास्ते मैं रघुवीर सिंह कुशवाह पुत्र काशीराम हीरा कुशवाह, मोहन कुशवाह पुत्र रघुवीर कुशवाह ग्राम गणेशखेड़ा मजरा थे जो हमें गंदी गंदी गालियां देने लगे। और कहने लगे कि तू यहां से मत निकाल मैंने कहा कि तुमने हमारे खेत में पानी भर दिया हैं। इसीलिए मैं यहां से निकल रही हैं अपनी बच्ची को कोचिंग छोड़ने जाना था। इतना सुनते हुए सभी लोगों ने मुझे व मेरे नाबालिग बच्चों अंजली कुशवाह आयु 7 साल, अमित कुशवाह आयु 2 साल की मारपीट कर दी, और बेटी अंजली एवं बेटा अमित को उठाकर खेत में फेंक दिये।
जिसके बाद आरोपियों ने लातघूसों से बेरहमीपूर्वक मारपीट कर दी। बीच बचाव करने मेरे पति रतन सिंह आये तो मेरे पति पर जान से मारने की नियत से हंसिया से प्राण घातक हमला कर दिया हंसिया मेरे पैर में लगा और खून निकल कर चोट आई हैं तथा मेरे पति के शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर एवं मूंदी चोंटे आई हैं। उक्त आरोपीगण ने मेरी सास कलावती पत्नी विजय कुशवाह की बेरहमीपूर्वक बाल पकड़कर घसीटता हुआ ले गया। जिसके कारण मेरी सास के बाल तक उखड़ गये हैं। आरोपीगण जाते जाते धमकी दे गये कि आज तो तुम सब बच गये लेकिन आंइंदा मिले तो जान से खत्म कर देंगे। उक्त घटना की रिपोर्ट करने मैं व मेरे पति के साथ थाना करैरा पर गई वहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई और ना ही हमारा मेडीकल करवाया गया है।
रात को फिर से आया था आरोपी, और कर दी फिर से मारपीट
3 जूलाई रात 11 बजे की बात हैं मैं अपने धर पर सो रही थी तभी आरोपीगण हीरा और रघुवीर सिंह आये और जबरन अंदर आ गये और मेरे पति को पैर पकड़कर घसीटत हुए घर के बाहर ले गये और मेरे पति को पैर पकड़कर घसीटते हुए घर के बाहर ले गये और बेरहमीपूर्वक मारपीट की गई। तथा मेरे घर के अंदर गेट की कुंदी लगाकर मेरी मारपीट की छीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर हरिसिंह आया और बीच बचाव किया व घटना देखी।
महिला ने बताया कि उक्त आरोपीगण धनवान एवं दबंग हैं इसी कारण हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई, उक्त आरोपीगण बहुत ही खतरनाक प्रवृत्ति के हैं जो मेरे व मेरे परिवारजनों के साथ किसी भी प्रकार की कोई भी गंभीर घटना घटित कर सकते हैं। इसलिए महोदय निवेदन हैं कि आवेदन पत्र स्वीकार करें तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करें।