SHIVPURI NEWS- मौसमी बीमारियों के कारण अस्पताल फुल, गैलरी में भी मरीजो की भरमार-ओपीडी में लाइन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर में मौसम बदलते ही मौसमी मरीजो की भरमार देखने को मिल रही है जिला अस्पताल में मरीजों की लम्बी लम्बी लाइन लग रही है। ओपीडी से लेकर दवा वितरण केंद्र के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली है पेट दर्द और उल्टी दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे है।

शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में हालत यह है कि यहां पर इस समय ओपीडी में प्रतिदिन 700 से ज्यादा मरीज दिखाने के लिए आ रहे हैं। शिवपुरी जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड सहित अन्य वार्ड में पेट दर्द, उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में देखा जा रहा है।

पेट दर्द और उल्टी दस्त के मरीज बढ़े

मौसम बदलाव के कारण बैक्टीरिया-वायरस इतने सक्रिय हो गए कि हर दूसरे घर में किसी न किसी को बीमार कर रहे हैं, जिससे जिला अस्पताल का मेडिकल वार्ड फुल होने के बाद अब गैलरी में भी जगह नहीं बची। इनमें अधिकांश मरीज पेट दर्द व उल्टी-दस्त के हैं,

जिन्हें भर्ती करने में अब अस्पताल प्रबंधन भी जगह तलाश रहा है। इसमें जिला अस्पताल में 60-60 बेड के दो मेडिकल वार्ड हैं, जबकि भर्ती मरीजों की संख्या 165 है। अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड के बाहर गैलरी में भी 15 अतिरिक्त पलंग गैलरी में डाल दिए, फिर भी 30 मरीजों को पलंग न मिल पाने से फर्श पर लेट कर इलाज करने के लिए मजबूर होना पड़ा हैं।

ओपीडी में नहीं बैठ रहे डॉक्टर मरीज परेशान

जिला अस्पताल की इस समय हालत खराब है इसके बाद में भी यहा पर डॉक्टर समय पर नहीं बैठ रहे है जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करण पड रहा है यहां तक कि कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर मरीजो को ठीक से नही देखते है वह अपनी प्राइवेट क्लीनिक पर मरीजो को आने के लिए कहते है ओपीडी में हालत यह है कि डॉक्टर समय पर बैठते नहीं हैं। जिससे गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे।