दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा के ग्राम कूड से मिल रही हैं जहां आज एक युवक मूंगफली की फसल वो रहा था तभी गांव के कुछ लोग लाठियां लेकर आये और सामने से मेरे चलते हुए ट्रेक्टर का रास्ता रोककर खड़े हो गये। तभी मैंने उनसे पूछा की मेरा रास्ता क्यों रोका तो कहने लगे कि यह खेत क्यों जोत रहा हैं तो मैंने कहा कि यह तो मेरा खेत हैं, इसी बात को लेकर उन्होंने मेरे व मेरे परिवारजनों के साथ बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम कूड के रहने वाले प्रदीप यादव पुत्र चरण सिंह यादव उम्र 20 वर्ष ने बताया कि मैं 3 जुलाई 2023 को करीब शाम 4 बजे अपने खेत पर मूंगफली की फसल वो रहा था तभी गांव के अंकुश यादव, शिवम यादव, अमित यादव पुत्र अशमत एवं उनके पिता अशमत यादव चारो लोग लाठियां लेकर आए और सामने से मेरे भाई यशपाल यादव व चचेरे भाई साहिल ने उनसे कहा कि हमारे ट्रैक्टर को क्यों रोक लिया तो चारो गंदी गंदी गालियां देते हुए बोले कि तुम यहां पर जुताई नहीं करोगे
तो हमने कहा कि ये तो हमारा ही खेत हैं। तो हम जुताई क्यों नहीं करें, तुम लोग गालियां मत दो इसी बात को लेकर चारो ने लाठियों से हमारे चारों भाईयों की मारपीट कर दी। जिससे मेरे वांए हाथ के कंधे में मूंदी चोटें आई एवं भाई हर्ष के बाएं गाल व पीठ में मूंदी चोटें आई हैं। तभी हम चिल्लाए तो हमें परिवार के चाचा मुकेश यादव एवं मुनेश यादव ने बचाया व पूरी घटना देखी। और कुछ गावं के लोग भी वहां मौजूद थे। चारों ने हमसे कहा कि दुवारा खेत पर मिले तो तुम सबको जान से मार देंगे। उनके डर के कारण रिपोर्ट करने नहीं आ सका, लेकिन परेशान होकर रिपोर्ट करने आया हूं सो कार्यवाहीं की जावे।
तभी भाई हर्ष के वाँए गाल में मूंदी चोटए पीठ में मूंदी चोट आई तभी हम चिल्लाए तो हमे परिवार के चाचा मुकेश यादव एवं मुनेश यादव ने बचाया व घटना देखी और भी गांव के लोग आ गए थे चारो हमसे कह रहे थे कि दुवारा खेत में मिले तो जान से मार देगे सो हम लोग उनके डर के कारण रिपोर्ट को नहीं आ सके रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे।