SHIVPURI NEWS - घर से गायब हुए ऑटो का आज तक पता नहीं, एसपी से शिकायत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक युवक पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंचा, कि मैं एक ऑटो चालक हूं, मैंने जैसे पैसे इकट्ठा करके ऑटो खरीदी दी। वहीं मेरे घर से रात्री के समय गायब हो गई। जिसके बाद मे अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर पाने में असमर्थ हूं।

जानकारी के अनुसार निवासी हंस बिल्डिंग के रहने वाले चन्दन परिवार ने बताया कि मै एक गरीब परिवार से हूं, मैंने जैसे तैसे पैसा इकट्ठा करके एक ऑटो खरीदा था। जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन वहीं ऑटो वाहन 4 जून 2023 को मेरे घर से रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।

जिसके संबंध में मैंने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने के पश्चात पुलिस शिवपुरी सिटी कोतवाली में एक प्रकरण भी कायम कर लिया गया था। लेकिन मेरा ऑटो आज दिनांक तक नहीं मिला। मेरे पास ऑटो के अलावा अन्य कोई आय का साधन नहीं हैं। मेरा निवेदन हैं कि सर मेरा ऑटो वाहन खोजने हेतु संबंधित को आदेशित करने की कृपा करेगें।