SHIVPURI NEWS - बेटे की हत्या के बाद हत्यारे दे रहे है जान से मारने की दे रहे है धमकी:एसपी की शिकायत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक पिता पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंचा, कि मेरे बेटे की हत्या करने वाला अभी तक जेल के बाहर घूम रहा हैं, और वहीं आरोपी मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने के धमकी दे रहा है

जानकारी के अनुसासर ग्राम गुहासा थाना इंदार जिला शिवपुरी के रहने वाके भगवत सिंह पुत्र प्यारे लाल ने बताया कि मेरे बेटे बादाम सिंिह लोधी को गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र गिर पुत्र दीवान गिर एवं देवेंद्र यादव पुत्र बाबू यादव ने पुरानी रंजिश के चलते इंसागढ़ के जंगल मे ले जाकर हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर न्यायलय में पेस कर दिया।

जहां आरोपियों को न्यायालय ने सजा सुनाई लेकिन अब तक आरोपी जमानत पर बहार आ गये हैं लेकिन अब आरोपी मुझे धमकी दे रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बना रहा हैं।