SHIVPURI NEWS - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल शिवपुरी में,यह है दौरा कार्यक्रम

Bhopal Samachar
शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दो दिवसीय दौरा शिवपुरी के बना है। सिंधिया 6 जुलाई को शिवपुरी आएंगे और 7 जुलाई को अपना अंतिम कार्यक्रम लुकवासा में भाग लेंगे और गुना के लिए रवाना होगें। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा ने बताया कि श्रीमंत 6 जुलाई को रात्रि 9 बजे बॉम्बे कोठी पहुंचेंगे और यह रात्रि विश्राम करेंगेें।

7 जुलाई की सुबह 9 बजे सिरसोद मनपुरा होते हुए पिछोर जाएंगे जहां पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसके बाद खोड से पढ़ोरा होते हुए कोलारस मैं कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उसके बाद लुकवासा बदरवास होते हुए गुना के लिए रवाना होगें।