शिवपुरी में देवेंद्र जैन पत्ते वालों के पॉलिटिकल स्टेप्स काफी कंफ्यूज करने वाले हैं। 2 दिन पहले उन्होंने अपने पोस्टर से यशोधरा राजे सिंधिया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के फोटो हटा दिए थे। अब उन्होंने सभी नेताओं के फोटो हटा दिए हैं। यहां तक कि उनके पोस्टर पर प्रधानमंत्री और भाजपा के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी का फोटो भी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह के अलावा पोस्टर पर केवल देवेंद्र जैन का फोटो है। सवाल यह है कि अगला कदम क्या होगा।
इस पूरे घटनाक्रम में एक बात बड़ी कॉमन है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का शिवपुरी और कोलारस से कोई खास कनेक्शन नहीं है। देवेंद्र जैन का प्रहलाद पटेल से जातीय रिश्ता भी नहीं है लेकिन फिर भी वह प्रहलाद पटेल को TAG करना नहीं भूलते। क्या इस प्रकार से कहीं किसी को कुछ अवगत कराया जा रहा है।