शिवपुरी। शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत तानपुर की महिला सरपंच के पोते के जन्मदिन में एक युवक ने लापरवाही पूर्वक जमकर हवाई फायर किए। हवाई फायर के दौरान लोड बंदूक के साथ झूमाझटकी भी की गई, जिससे गांव में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को तानपुर सरपंच गणेश रावत के पोते का जन्मदिन था। गांव में सरपंच के पोते का जन्मदिन मनाने की शानदार तैयारियां की गई और दूसरे शहरों से डांसर भी बुलाई गईं। जब जन्मदिन की पार्टी में डांसर फिल्मी गानों की थाप पर डांस कर रही थीं तभी एक युवक बंदूक लेकर स्टेज पर आ गया और अंधाधुंध हवाई फायर करते हुए
डांसर के साथ डांस करने का प्रयास किया। बंदूक के फायर देख कर डांसर स्टेज से साइड में चली गई और डरी सहमी खड़ी रही, यहां तक कि उसने अपने कानों पर हाथ रख लिए। इसके बाद कुछ और लड़के स्टेज पर आते हैं और हवाई फायर करने वाले लड़के से बंदूक की छीना झपटी करने लगते हैं।
इसके बाद भी युवक बंदूक से फायर झोंकता है। इस पूरे घटनाक्रम का सुखद पहलू यह रहा कि बंदूक की छीना झपटी के दौरान बंदूक से फायर नही हुआ अन्यथा स्टेज पर मौजूद कई लोग घायल भी हो सकते थे। बताया जा रहा है कि जिस युवक ने स्टेज पर अचानक पहुंचकर बंदूक से फायर झोंक कर दहशत फैलाई वह आकाश रावत नाम का युवक था और जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने किसी और गांव से गया हुआ था।